जीटी रोड लाइव ख़बरी
अगले उपऱाष्ट्रपति के लिए 9 सितंबर को होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन विपक्षी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज बी. सुदर्शन रेड्डी ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ साथ एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार, सपा सांसद राम गोपाल यादव, डीएमके सांसद तिरुची शिवा, शिवसेना सांसद संजय राउत समेत गठबंधन के कई अन्य नेता भी नजर आए.
एनडीए उम्मीदवार व महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के खिलाफ चुनाव में खड़े बी. सुदर्शन रेड्डी ने नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किए हैं, जिन पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, द्रमुक के तिरुचि शिवा समेत 160 सांसदों ने बतौर प्रस्तावक हस्ताक्षर किए हैं.
रेड्डी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जजऔर गोवा के लोकायुक्त रहे हैं. वह हैदराबाद में स्थित अंतरराष्ट्रीय माध्यस्थम् एवं मध्यस्थता केंद्र के न्यासी बोर्ड के सदस्य भी हैं.
नामांकन दाखिल करने के बाद बी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि यह चुनाव किसी व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि भारत की मूल भावना और लोकतांत्रिक सिद्धांतों की पुष्टि के लिए है. उन्होंने कहा कि हमारी संसद ईमानदारी से काम करे, असहमति का सम्मान हो और संस्थाएं स्वतंत्र व निष्पक्ष रहकर जनता की सेवा करें.
रेड्डी ने बताया, “आज मुझे विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में उप राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने का सौभाग्य मिला. मैंने यह नामांकन विनम्रता, जिम्मेदारी और संविधान के मूल्यों के प्रति पूरी निष्ठा के साथ भरा.”