जीटी रोड लाइव खबरी
राजधानी रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के टंगरा टोली में स्थित एक पुराने और लंबे समय से बंद पड़े स्कूल भवन की छत अचानक ढह गई, जिसकी चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई तो वही तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य चलाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, जिस स्कूल की छत गिरी, वह सरकारी स्कूल कोरोना के बाद से ही से बंद पड़ा था. क्योंकि भवन काफी जर्जर हो चुका था, जिसके कारण स्कूल को कहीं अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया था.
बताया जा रहा है कि घटना के समय स्कूल भवन के पास कुछ लोग खड़े थे. जबकि कुछ लोग इमारत के अंदर मौजूद थे. तभी अचानक छत भरभराकर गिर पड़ी, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. मृतक की पहचान सुरेश बैठा के रूप में की गई है. मामले की जांच जारी है.