शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

राजधानी रांची में बुधवार का दिन हादसे दर हादसे में गुजर गया. शहर के तीन अलग-अलग हिस्सों में हुए सड़क दुर्घटनाओं में दो मासूम और दो महिलाएं समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग इन घटनाओं में घायल हो गए हैं. यह सड़क दुर्घटनाएं नगड़ी, रातू और धुर्वा थाना क्षेत्रों में हुई. धुर्वा में पुलिस मुख्यालय के पास हुए एक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल है. मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है.

ट्रक की चपेट में आए एक ही परिवार के छह लोग

नगड़ी थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 6 लोग ट्रक की चपेट में आ गए. जिसमें दो मासूम और उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि पिता व दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. घटना को लेकर बताया जा रहा कि एक बाइक पर सवार होकर परिवार के 6 लोग रथ मेला देखने जा रहे थे.

स्थानीय लोगों के मुताबिक नगड़ी थाना क्षेत्र के नारो बाजार के पास बाइक अनियंत्रिक होकर गिर गया. तबतक पीछे से आ रहे एक मालवाहक ट्रक ने सभी को रौंद दिया. इसमें दो मासूम व उनकी मां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया तो वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उसे रिम्स भेज दिया है.

हाजी चौक में एक व्यक्ति की मौत, सड़क जाम

इससे पहले रातू थाना क्षेत्र के हाजी चौक में हुए एक सड़क हादसे में तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने एक व्यक्ति की जान ले ली तो वहीं एक अन्य घायल हो गया. हादसे के बाद देखते-ही-देखते घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों ने शव को सड़क के बीच में रखकर सड़क जाम कर दिया, जिससे सड़क पर आवागमन ठप्प हो गया.

ग्रामीणों ने विरोध करने के क्रम में सड़क पर टायर जलाया तो वहीं कुछ वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए. हंगामे के दौरान सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खत्म कराया, जिसके बाद सड़क पर वाहनों का आवागमन शुरू हो सका.  

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version