जीटी रोड लाइव खबरी
21 जून को विश्व योग दिवस के साथ-साथ विश्व संगीत दिवस भी मनाया जाता है. इस अवसर पर तरन्नुम संगीत संस्थान, अंतू चौक, मोराबादी में विश्व संगीत दिवस की पूर्व संध्या पर संस्थान की डायरेक्टर और मशहूर गायिका डॉक्टर मृणालिनी अखौरी ने संस्थान के छात्र-छात्राओं के साथ गीत संगीत की महफिल जमाई. छात्र-छात्राओं ने भजन गीत और गजलों की धुन छेड़ी.
इस मौके पर डॉक्टर मृणालिनी ने बताया कि आज तनाव के युग में सभी सुकून की तलाश में रहते हैं, ऐसे में इंसान के जीवन में योग जितना असर कारक है उतना ही संगीत भी इंसान के दिल और दिमाग पर प्रभावकारी असर करता है. शास्त्रीय संगीत के हर रागों में अलग-अलग बीमारियों को ठीक करने में सहयोग करता है.
डॉ. मृणालिनी ने कहा कि कई हॉस्पिटल में इलाज के साथ-साथ म्यूजिक थेरेपी भी दी जा रही है जिसका मरीजों पर काफी अच्छा असर दिखाई पड़ रहा है. अतः हर एक इंसान को संगीत से प्यार करना चाहिए और संगीत को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए,
इस कार्यक्रम में डॉक्टर मृणालिनी अखौरी के साथ ढोलक पर विवेक देव वर्मा, गायन में बसंत कुमार शर्मा, संतोष कुमार, राहुल रजक, राजकुमार, सत्येंद्र यादव, अंबिका राज, प्रियंका देवी और अंबिका वर्मा ने अपनी प्रस्तुति दी.