जीटी रोड लाइव ख़बरी
दिवंगत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का श्राद्ध कर्म 28 अगस्त को और श्राद्ध भोज 29 अगस्त को उनके पैतृक गांव जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित आवास में होगा. इससे पहले 26 अगस्त को रामगढ़ स्थित रजरप्पा के दामोदर नदी में उनकी अस्थियां विसर्जित की जाएगी. दिवंगत सोरेन के बड़े पुत्र सोमेश सोरेन परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अस्थि विसर्जन के लिए जाएंगे. घोड़ाबांधा स्थित आवास पर माझी बाबा व परिजनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के भतीजे विक्टर सोरेन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्राद्ध भोज में सीएम हेमंत सोरेन, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद जोबा मांझी समेत कई मंत्री व विधायक भी शामिल होंगे.
इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, पूर्व सीएम रघुवर दास, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन और पूर्व सीएम मधु कोड़ा के भी मौजूद रहने की संभावना है.
मंत्री सुदिव्य कुमार ने दी श्रद्धांजलि
नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने मंगलवार को दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के जमशेदपुर स्थित घोड़ाबांधा आवास पहुंचे और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान वह दिवंगत मंत्री के परिवार के लोगों से मिले और उन्हें दुःख की इस घड़ी में सांत्वना प्रदान किया.
इस संबंध में मंत्री सुदिव्य कुमार ने लिखा, “आज झारखण्ड के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं झामुमो के वरिष्ठ नेता, हमारे अभिभावक स्व. रामदास सोरेन जी के आवास जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दी. इस दुख की घड़ी में झामुमो परिवार स्व. रामदास सोरेन जी के परिजनों के साथ मज़बूती से खड़ा है.”
इससे पहले दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के घोड़ाबांधा स्थित आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का सिलसिला जारी है. कई विधायकों, पूर्व मंत्रियों व आम लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
श्रद्धांजलि देने वालों में जामा विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी, विधायक निरल पूर्ति, विधायक दशरथ गागराई, पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, लक्ष्मण टुडू समेत कई झामुमो नेता व कार्यकर्ता शामिल थे. सभी ने दिवंगत शिक्षा मंत्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सभी विधायकों ने शिक्षा मंत्री की पत्नी, बेटे सोमेश सोरेन सहित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना प्रदान की.