जीटी रोड लाइव ख़बरी
79 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी रांची के मोरबादी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी. इसके बाद जवानों द्वारा परेड प्रस्तुत किया गया और उन्हें सलामी दी. मोराबादी मैदान में राज्यपाल के झंडोत्तोलन करने के साथ ही इस बार बरसों पुरानी परंपरा भी टूटी क्योंकि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में मुख्यमंत्री के झंडोत्तोलन करने की परंपरा रही है जबकि राज्यपाल के उप राजधानी दुमका के पुलिस लाइन मैदान में झंडोत्तोलन करने की परंपरा है.
25 सालों में यह पहला मौका है जब राज्य में मुख्यमंत्री के होने के बावजूद राज्यपाल ने मोरबादी मैदान में झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी देते हुए परेड का निरीक्षण किया.
ऐसा इसलिए क्योंकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पिता व पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद रहे शिबू सोरेन के निधन के बाद उनके श्राद्धकर्म को लेकर अपने पैतृक गांव नेमरा में हैं और आज ही शिबू सोरेन का दशकर्म संस्कार होना था.
इस मौके पर राज्यपाल ने सराहनीय सेवा हेतु पुलिस पदाधिकारियों एवं अर्धसैनिक बल के जवानों को वीरता पदक एवं सेवा पदक भी प्रदान किया. वहीं झारखंड वासियों को संबोधित भी किया. शहीदों को नमन करते हुए राज्यपाल ने अपने संबोधन की शुरुआत की. साथ ही दिशोम गुरु शिबू सोरेन के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की.
अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा- आज देश और दुनिया झारखंड की ओर देख रही है. आज हमारे झारखंड में अवसरों की कोई कमी नहीं है. चाहे आधारभूत संरचना में निवेश हो, ऊर्जा क्षेत्र को सशक्त बनाने की बात हो, उद्योगों में नवाचार की पहल हो, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उन्नति हो या कृषि में नए सुधारों को लागू करने की बात हो या खेल के क्षेत्र की बात हो, हर क्षेत्र में आज नए अवसर हम सबके सामने हैं.