जीटी रोड लाइव खबरी
जगन्नाथपुर रथ यात्रा न केवल रांची बल्कि पूरे झारखंड के लिए गौरवपूर्ण क्षण है, इसलिए सभी विभाग एवं मेला न्यास समिति टीम वर्क की तरह कार्य करें. सभी सामूहिक जिम्मेवारी के तहत अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कार्यों को संपादित करना सुनिश्चित करें. यह निर्देश रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने तैयारियों का जायजा लेने के क्रम में मौके पर मौजूद अधिकारियों और मंदिर सह मेला न्यास समिति को दी.
वहीं मेले में भाग लेने वाले सभी दुकानदारों, फूड स्टॉल संचालकों, और आयोजकों से भी डीसी ने अपील की कि वे मेले के दौरान दोना, पत्तल, और अन्य बायोडिग्रेडेबल सामग्रियों का उपयोग करें. इस दौरान रांची एसएसपी, सदर एसडीओ समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
उपायुक्त ने जगन्नाथपुर मंदिर से मौसीबाड़ी तक रथयात्रा रूट का निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि पूरे विधि-विधान से रथ यात्रा की शुरुआत होगी इसके लिए विधि-व्यवस्था के सभी इंतजाम किए गए हैं. लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे बिजली, पानी, चलंत शौचालय, अग्निशमन एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है.
वहीं एसएसपी ने दुकानदारों को निर्धारित स्थान तक ही अपनी दुकान लगाने का निर्देश दिया. एसएसपी ने सुरक्षा के मद्देनजर मेला परिसर में वॉच टावर और सीसीटीवी लगाने के साथ साथ सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की बात कही. मेला परिसर में बड़े वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए बैरिकेडिंग करने का भी निर्देश दिया.
झूलों की सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश
डीसी ने रथ मेला के दौरान लगने वाले झूलों की सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिए.उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि मेला के दौरान कोई दुर्घटना न हो, इसके लिए सभी झूला संचालक सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें. इनमें झूलों की तकनीकी जांच, नियमित रखरखाव, और संचालन के दौरान सुरक्षा उपायों का अनुपालन शामिल है.