जीटी रोड लाइव खबरी
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल और उनके पति कश्यप पारुपल्ली ने आपसी सहमति से अलग होने का ऐलान किया है. साइना नेहवाल ने यह जानकारी इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर दी. साइना नेहवाल ने लिखा, “ज़िंदगी हमें कभी-कभी अलग दिशाओं में ले जाती है. बहुत सोच-विचार के बाद कश्यप पारुपल्ली और मैंने अलग होने का फ़ैसला किया है.”
उन्होंने लिखा, ‘‘मैं यादों के लिए आभारी हूं और आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं. इस दौरान हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद.”
साइना और कश्यप ने 2018 में शादी की थी. 30 साल की उम्र में साइना ने राजनीति में भी कदम रखा था, उन्होंने 2020 में बीजीपी पार्टी ज्वाइन की थी.
साइना नेहवाल का बैडमिंटन करियर
साल 2005 में साइना नेहवाल ने 15 साल की उम्र में एशियाई सॅटॅलाइट टूर्नामेंट जीता था. 2012 लंदन ओलंपिक में उन्होंने विमेंस सिंगल में कांस्य पदक जीता था. यह उनका ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है.
साइना ने अपने करियर में कामनवेल्थ गेम्स में 3 गोल्ड मेडल जीते. इसमें से 2 विमेंस सिंगल और एक मिक्स्ड डबल में आया था. 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंगल में गोल्ड मेडल जीता था तो वहीं 2018 में गोल्ड कोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में सिंगल और मिक्स्ड डबल में गोल्ड मेडल जीता था.
2015 में साइना नेहवाल पहली भारतीय महिला प्लेयर बनी थी, जिन्होंने बैडमिंटन रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था. पारुपल्ली कश्यप की बात करें तो उन्होंने 2014 ग्लासगो कामनवेल्थ के मेंस सिंगल में स्वर्ण पदक जीता था. कश्यप ने 2013 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंक हासिल की थी, वह छठे नंबर पर पहुंचे थे.