जीटी रोड लाइव खबरी
केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को झारखंड में 3800 करोड़ रुपये से अधिक के राष्ट्रीय राजमार्गों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. गडकरी ने इस अवसर पर राजधानी रांची को चार तोहफे भी दिए. इसमें रांची में आउटर रिंग रोड का निर्माण, इलेक्ट्रिक बस का परिचालन, रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के पिलर पर सोहराई पेंटिग कराने और रांची- अनगडा- सिल्ली सड़क को फोरलेन बनाना शामिल है.
रातू रोड स्थित ओटीसी ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने झारखंड की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पीछे मोदी सरकार खड़ी है. केंद्र सरकार झारखंड के विकास के लिए संकल्पित है. झारखंड को लेकर दो लाख करोड़ रुपये की सड़क योजनाएं बन रही हैं.
रांची को मिली कई नई सौगात
उन्होंने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आग्रह पर रांची में आउटर रिंग रोड के निर्माण करने का भी ऐलान किया. इसके निर्माण पर छह हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसका डीपीआर बनाने का निर्देश अधिकारियों को दे दिया गया है. इसके अलावा रांची में इलेक्ट्रिक बस सेवा भी बहाल होगी. रांची में यह सेवा नागपुर के बाद देश की दूसरी सेवा होगी. इस सेवा के शुरू होने से लोगों को 30 प्रतिशत सस्ती सेवा मिल पाएगी.
देश में लॉजिस्टिक खर्च में आई कमी
नितिन गडकरी ने कहा कि देश में लॉजिस्टिक खर्च पूर्व में 16 प्रतिशत था जो घटकर अब 10 प्रतिशत रह गया है और यह अगले पांच साल में नौ प्रतिशत होगा. इससे हमारे देश का निर्यात बढ़ेगा और देश आत्मननिर्भर बनेगा. उन्होंने बताया कि अगले दो वर्षों में अमेरिका की तरह देश की सड़कें होंगी. गडकरी ने बताया कि हम देश में ग्रीन एक्सप्रेस-वे बना रहे हैं.
नहीं करना पड़ा अनशन : संजय सेठ
इस मौके पर रांची सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि रातू रोड में लाल डामर की सड़क थी. अनशन करने के बाद इस सड़क को बनाया गया, लेकिन एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए उन्हें कोई अनशन नहीं करना पड़ा. उन्होंने गडकरी से रांची आउटर रिंग रोड, सिल्ली -अनगडा रोड, एलिवेटेड कॉरिडोर के पिलर पर सोहराई पेंटिंग कराने और रांची में इलेक्ट्रिक बस चलाने की मांग की, जिसे तत्काल ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मानते हुए इसे करने का ऐलान किया.
झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा की गारंटी और सुशासन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य की टूटी-फूटी सड़कें अब केंद्रीय मंत्री गडकरी के प्रयास से टू-लेन और फोरलेन में तब्दील हो रही हैं, जो बेहद खुशी की बात है.
वहीं पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि राज्य में डबल इंजन के सरकार के काल में कई योजनाएं शुरू की गई थीं जो अब पूरी हो रही हैं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के समय राज्य में 92 पुलिया और गोविंदपुर सड़क का निर्माण हुआ जो विकास में मील पत्थर साबित हुआ.
झारखंड के सड़क परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के विजन का लाभ झारखंड को मिल रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड के विकास को लेकर संकल्पित हैं.
कार्यक्रम में गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, रांची विधायक सीपी सिंह, हटिया विधायक नवीन जायसवाल, धनबाद विधायक रागिनी सिंह सहित राष्ट्रीय राजमार्ग के कई अधिकारी भी मौजूद थे.
नितिन गडकरी ने की इन योजनाओं की घोषणा :
आउटर रिंग रोड, रांची के डीपीआर को मंजूरी, 6000 करोड़ की लागत
नवनिर्मित रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के सभी पिलर पर बनेगा सोहराई पेंटिंग
रांची-सिल्ली-मुरी को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करते हुए गति शक्ति के तहत इसके निर्माण की संभावना तलाशेंगे
नागपुर की तर्ज पर रांची और जमशेदपुर में ई-बस के परिचालन का ट्रायल करवाया जाएगा
5000 + 500 करोड़ रुपए CRF (केंद्रीय सड़क फंड) की मंजूरी
एकचारी से मेहगामा खंड का फोर लेन निर्माण ₹1300 करोड़ की लागत
कोडरमा- मेघातारी खंड का फोर लेन निर्माण को।मंजूरी. लागत – ₹900 करोड़
पाकुड़ शहर में ₹450 करोड़ की लागत से 20 किमी लंबा बाईपास निर्माण
हंटरगंज में 150 करोड़ की लागत से 7 किमी लंबा बाईपास निर्माण