जीटी रोड लाइव खबरी
गुजरात के वडोदरा ज़िले के बाहरी इलाके में आणंद और पादरा को जोड़ने वाला माही नदी पर बना पुल का बीच का हिस्सा ढह जाने से कई वाहन नदी में गिर गए. इसमें अब तक नौ लोगों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय अधिकारियों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
गुजरात सरकार के प्रवक्ता सह स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा, “मुख्यमंत्री ने हमें पुल विशेषज्ञों और तकनीकी विशेषज्ञों से दुर्घटना के कारणों की जांच कराने का निर्देश दिया है. 1985 में बनने के बाद से इस पुल की समय-समय पर मरम्मत की जाती रही है. इस पुल की मरम्मत की गई थी, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना घटी है. मुख्यमंत्री ने 212 करोड़ रुपये की लागत से एक नया पुल बनाने की स्वीकृति दी थी.”
प्रधानमंत्री मोदी ने दुर्घटना पर जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर शोक जताया है. प्रधानमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है, “गुजरात के वडोदरा ज़िले में एक पुल के ढहने से हुई जनहानि बेहद दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
उन्होंने लिखा है, “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.”
कांग्रेस और आप ने उठाया सवाल
गुजरात कांग्रेस के नेता अमित चावड़ा ने कहा, “इस पुल से बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं. ऐसी घटनाएं बार-बार क्यों होती हैं? अगर पुल ख़तरनाक है, तो इसे बंद कर देना चाहिए या इसकी मरम्मत कर देनी चाहिए. यह घटना सरकार की गंभीर लापरवाही के कारण हुई है.”
वहीं आप नेता इसुदान गढ़वी ने कहा, “यह पुल हादसा मानवीय है. एक ट्रक और एक पिकअप वाहन समेत चार वाहन नदी में गिर गए हैं. आज किसी पुल को पार करते या उसके नीचे से गुजरते समय डर लगता है. अगर पुल जर्जर था, तो यातायात क्यों नहीं रोका गया?”
मुख्यमंत्री ने की मुआवज़े की घोषणा
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वडोदरा पुल हादसे के मृतकों के परिवार और घायलों के लिए मुआवज़े की घोषणा की है. सीएम भूपेंद्र पटेल ने एक्स पर पोस्ट किया, “गंभीरा पुल का एक हिस्सा ढहने से हुई दुर्घटना बेहद दुखद है. राज्य सरकार इस त्रासदी से प्रभावित हर परिवार के साथ पूरी संवेदना के साथ है. राज्य सरकार दुर्घटना में जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिजनों को 4 लाख रुपये की मदद देगी. इसके अलावा, दुर्घटना में घायल हर व्यक्ति को 50 हज़ार रुपये की मदद दी जाएगी और घायलों के इलाज की सभी व्यवस्था भी राज्य सरकार करेगी.”