जीटी रोड लाइव खबरी
भारत के जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा ने पेरिस डायमंड लीग का खिताब जीत लिया है. नीरज चोपड़ा के लिए साल 2025 का यह पहला खिताब है. यह मुकाबला शुक्रवार को पेरिस के स्टेड सेबेस्टियन शारलेती स्टेडियम में हुआ. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने पेरिस में हुए इस इवेंट में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जर्मनी के जूलियन वीबर को हराया.
जूलियन वीबर ने 87.88 मीटर का थ्रो किया था. जबकि नीरज ने पहले प्रयास में 88.16 मीटर का थ्रो किया था और इसी ने उन्हें जीत भी दिलाई. दूसरे प्रयास में नीरज चोपड़ा ने 85.10 मीटर का थ्रो किया. हालांकि, इसके बाद उनके तीन प्रयास फाउल रहे. वहीं, छठे प्रयास में उन्होंने 82.89 मीटर दूर भाला फेंका. ब्राजील के मौरिसियो लुइज डा सिल्वा 86.62 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे.
बता दें कि डायमंड लीग में जीत हासिल करने पर कोई मेडल नहीं मिलता है. हर स्थान पर रहने वाले एथलीट को पॉइंट मिलते हैं. इसी पॉइंट के आधार पर साल के अंतिम डायमंड लीग में जगह मिलती है, वहां फाइनल होता है. नीरज के अभी तक 15 पॉइंट हैं और जूलियन वेबर के साथ वह संयुक्त रूप से पहले नंबर पर चल रहे हैं.
इस जीत का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि नीरज ने पिछले साल यानी 2024 में पेरिस ओलंपिक खेल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पेरिस डायमंड लीग में भाग नहीं लिया था. ओलिंपिक में उन्होंने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता था.