जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र में तोरपा-कर्रा मुख्य मार्ग पर छाता नदी के पास एक ऑल्टो कार और स्कूटी की सीधी टक्कर में स्कूटी सवार मां और बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान कर्रा थाना क्षेत्र के कुदलूम गांव निवासी सुकरो मिंज (50 वर्ष) और उनकी बेटी हन्ना मिंज (27 वर्ष) के रूप में हुई है.
घटना को लेकर मृतका सुकरो मिंज के बेटे रमेश मिंज ने बताया कि जल्दी ही उसकी बहन हन्ना की शादी होने वाली थी. इसी सिलसिले में दोनों बुधवार को टुरूंडू गांव गई थी और आज वापस अपने गांव लौट रही थी, जब यह हादसा हुआ. जैसे ही उनकी स्कूटी छाता नदी के पास पहुंची, एक तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार मां और बेटी दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही तोरपा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया. पुलिस ने घटना स्थल से दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर कार चालक धुर्वा निवासी कमलेश कुमार को हिरासत में ले लिया है.