जीटी रोड लाइव खबरी
केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी मो मेराज आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. सोशल मीडिया पर दी गई धमकी की जांच के दौरान साहिल शफीक नामक यूजर का कमेंट मिला था. जिसमें कहा गया था कि केंद्रीय मंत्री को धमकी देने वाला लड़का मानसिक रुप से बीमार है. साहिल शफिक से पूछताछ किया गया तो आरोपी का पता चला. समस्तीपुर जिले के भिरहा निवासी मो० मेराज को समस्तीपुर साइबर थाना पुलिस बेगूसराय के तेघरा से गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे पटना की साइबर थाना पुलिस को सौप दिया गया.
11 जुलाई को दी गई थी धमकी
मिली जानकारी के मुताबिक बीते 11 जुलाई को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसके बाद लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से पटना साईबर थाना (कांड सं-1592/2025) में मामला दर्ज किया गया था. वहीं इस मामले को लेकर समस्तीपुर लोजपा (रा) के जिलाध्यक्ष ने भी समस्तीपुर साईबर थाना में लिखित शिकायत की थी. समस्तीपुर साईबर थाना में सनहा (संख्या-240/2025) दर्ज कर जाँच प्रारंभ किया गया.
तकनीकी अनुसंधान के क्रम में विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स की जांच के दौरान साहिल शफीक नाम के यूजर का इस संबंध में एक कमेंट मिला. जिसमें यह कहा गया था कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जी को धमकी देने वाला लड़का मानसीक रुप से बीमार है. पुलिस यूजर मो शफीक से पूछताछ किया तो पता चला कि ये लड़का जिसने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को धमकी दिया था. वह मो. मेराज है.
इसके बाद साइबर थाना पुलिस डीएसपी के नेतृत्व में मो. मेराज को बेगूसराय जिले के तेघरा से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक मोबाईल बरामद हुआ है. जिसमे धमकी देने में प्रयोग किया गया Instagram ID- tiger_meraj_idrisi logged in पाया गया एवं उक्त ID से Dakshapriya के Insta ID पर किये गये कमेंट को भी पाया गया है. समस्तीपुर पुलिस आरोपी को पटना साईबर थाना पुलिस को सौंप दिया.