जीटी रोड लाइव खबरी
जमशेदपुर के बिष्टुपुर की खाओ गली में अपराधियों ने चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू को गोली मार दी. घटना गुरुवार देर शाम लगभग नौ बजे हुई, जिसके बाद घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई.
स्थानीय लोगों के अनुसार घटना बिष्टुपुर स्थित डीएम मदन स्कूल (केएमपीएम वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर) के ठीक सामने हुई. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल समरेश सिंह को अस्पताल पहुंचाया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
अपराधियों की तलाश में पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक इस घटना के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. अपराधियों की तलाश जारी है. पुलिस आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही है