जीटी रोड लाइव ख़बरी
झारखण्ड सरकार ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की शुरुवात की है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को प्रोत्साहन देने का फैसला किया है। इस योजना के तहत सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर झारखंड के पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार Reels (वीडियो) के माध्यम से करेंगे, उन्हें 10 लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।
500 से अधिक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थल को किया चिन्हित
झारखण्ड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सोशल मीडिया के माध्यम से रील बनाकर प्रचार-प्रसार करने वाले सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को राशि प्रदान करेगी। झारखण्ड सरकार पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग सोशल मीडिया नीति बना रही है। झारखंड में विभाग की ओर से तीन श्रेणी में पर्यटन स्थल के रूप में 500 से अधिक प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक स्थल को चिन्हित किया गया है। झारखण्ड में कई सारे आकर्षक और सौंदर्य से भरपूर स्थल है ,जिनका रील के माध्यम से सोशल मीडिया मंच पर प्रचार-प्रसार करने से पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
सोशल मीडिया नीति को मंजूरी के लिए कैबिनेट में रखने का निर्देश
इस सोशल मीडिया नीति में रील बनाने के लिए 10 लाख रुपये तक प्रोत्साहन राशि देने की बात कही गई है। विभागीय मंत्री सुदिव्य कुमार ने सोशल मीडिया नीति को स्वीकृति दे दी है, कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे लागू कर दिया जायेगा। इस नीति से शहरों के साथ-साथ गांवों की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से जिलों के उत्पादों का बाजार बढ़ेगा, मांग भी बढ़ेगी। पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार ने सोशल मीडिया नीति को मंजूरी के लिए जल्द कैबिनेट की बैठक में रखने का निर्देश दिया है। झारखंड के सौंदर्य और आकर्षक जगहों को रील के द्वारा दिखाकर पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है।