जीटी रोड लाइव ख़बरी
भारतीय मूल के दिग्गज उद्योगपति और हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स के पूर्व सदस्य लॉर्ड स्वराज पॉल का गुरुवार शाम लंदन में निधन हो गया. वह 94 वर्ष के थे. कहा जा रहा है कि ब्रिटेन स्थित कैपारो ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज के संस्थापक और 2.5 अरब डॉलर के मालिक लॉर्ड स्वराज पॉल हाल ही में बीमार पड़ गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके परिवार के सदस्यों के बीच उनका निधन हो गया. हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य रहे पॉल ने कारोबार और परोपकार से दुनिया में नाम कमाया.
उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “यूके में इंडस्ट्री, जन कल्याण और सार्वजनिक सेवा में उनके योगदान और भारत के साथ क़रीबी रिश्तों के लिए उनके समर्थन के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा.” हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स के सदस्य रहे लॉर्ड स्वराज पॉल का जन्म जालंधर में हुआ था. 1960 के दशक में अपनी छोटी बेटी अंबिका के कैंसर के इलाज के लिए वे ब्रिटेन चले गए थे.
लॉर्ड स्वराज पॉल का जन्म 1931 में पंजाब के जालंधर में हुआ था. उनके परिवार का फाउंड्री का व्यवसाय था. पढ़ाई में होनहार पॉल ने अमेरिका के मशहूर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीएससी और एमएससी की डिग्री हासिल की. 1960 के दशक में वह अपनी बेटी अंबिका के कैंसर के इलाज के लिए ब्रिटेन गये और यहीं स्थायी रूप से बस गये. 1968 में उन्होंने कैपारो ग्रुप की स्थापना की, जो आगे चलकर स्टील कन्वर्जन और डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में दुनिया की अग्रणी कंपनियों में शामिल हो गई.