जीटी रोड लाइव ख़बरी
भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. और पूरा देश आक्रोश में है. ऐसे में भारत सरकार ने देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजरी बोर्ड में बड़ा बदलाव किया है. इस बोर्ड का अध्यक्ष देश की खुफिया एजेंसी RAW के पूर्व प्रमुख आलोक जोशी को नियुक्त किया है. आलोक जोशी का सुरक्षा और खुफिया मामलों में लंबा अनुभव रहा है, और ऐसे समय में उनकी नियुक्ति को बेहद अहम माना जा रहा है.
शामिल हुए और छह सदस्य
आलोक जोशी के साथ कुल 7 सदस्य इस बोर्ड में शामिल किए गए हैं. इनमें वायुसेना ,नौसेना और थलसेना के रिटायर्ड अधिकारी भी शामिल हैं. इसमें पूर्व पश्चिमी वायु कमांडर एयर मार्शल पीएम सिन्हा, पूर्व दक्षिणी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह और रियर एडमिरल मॉन्टी खन्ना जैसे रिटायर्ड सैन्य अधिकारी शामिल किए गए हैं. इसके साथ ही, भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त राजीव रंजन वर्मा और मनमोहन सिंह भी इस बोर्ड में शामिल हुए हैं, इसके अलावा, बी वेंकटेश वर्मा, जो एक सेवानिवृत्त विदेश सेवा अधिकारी हैं, उनको भी सात सदस्यीय बोर्ड में शामिल किया गया है.