जीटी रोड लाइव खबरी
लगभग डेढ़ दशक के बाद भारतीय टेस्ट टीम का चेहरा रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद शुक्रवार को भारतीय टेस्ट टीम के नए युग में प्रवेश किया. युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम अपने नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने उतरी. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी है.
लीड्स में हो रहे इस टेस्ट मैच में भारत की ओर से साई सुदर्शन ने डेब्यू किया तो वहीं इस टेस्ट में लंबे समय बाद करुण नायर की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई. अंतिम प्लेयिंग इलेवन में भारत ने चार तेज गेंदबाजों को रखा है. बता दें कि हाल ही में संपन्न आईपीएल 18 में साई सुदर्शन ने सबसे ज़्यादा रन बनाकर टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप जीता था.
इस टेस्ट के लिए भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के इस पहले मुकाबले के जरिए भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के आगामी चक्र 2025-27 का भी आगाज किया. वहीं पटौदी ट्रॉफी के रूप में जानी जाने वाली भारत – इंग्लैंड सीरीज अब एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के नाम से जानी जाएगी.