जीटी रोड लाइव खबरी
काजोल और एआर रहमान की बेटियों ने स्नातक की डिग्रियां हासिल की है. दोनों ने अपनी बेटियों का उत्साह बढ़ाया.काजोल की बेटी नीसा देवगन और संगीतकार एआर रहमान की बेटी रहीमा रहमान ने हाल ही में स्नातक किया है.इन लोगों को हाल ही में स्विट्जरलैंड के ग्लियन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन से यह उपाधि मिडॉटरली है. उनके दीक्षांत समारोह के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.एक वीडियो में !काजोल, नीसा को उनकी डिग्री लेते हुए देखकर उनका उत्साह बढ़ा रही है.
‘कभी खुशी कभी गम’की तरह कहा ‘कम ऑन,बेबी!
एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही नीसा अपनी डिग्री लेने स्टेज पर जाती हैं. वैसे ही काजोल जोर-जोर से तालियां बजाती है.फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ की अपनी अंजलि की तरह, उन्होंने जोर से कहा, ‘कम ऑन, बेबी!’.एक यूजर ने एक्स पर लिखा ‘सैकड़ों की भीड़ में, मैं काजोल की आवाज ‘कम ऑन बेबी!!’ को बहुत साफ सुन पा रहा हूं’.
एक दूसरे वीडियो में नीसा अपने माता-पिता की तरफ मुस्कुरा रही हैं और हाथ लहरा रही हैं. इस वीडियो पर भी फैंस ने रिएक्शन दिए.हाल ही में काजोल की फिल्म ‘सरजमीं’ हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान अहम किरदार में हैं.एआर रहमान वर्तमान में अपने ‘वंडरमेंट टूर’ के साथ उत्तरी अमेरिका का दौरा कर रहे हैं.