जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक अहम अभियान चलाते हुए बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है. पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें जमीन में छिपाकर रखे गए 34 लाख 99 हजार रुपये बरामद किए गए.
चाईबासा के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने जानकारी दी कि यह राशि भाकपा (माओवादी) संगठन द्वारा अवैध लेवी के रूप में इकट्ठा की गई थी और इसे हथियार तथा विस्फोटक सामग्री की खरीद के लिए इस्तेमाल किया जाना था.
सुरक्षाबलों की समय पर की गई कार्रवाई से एक संभावित हमले की साजिश को विफल कर दिया गया है. पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी नक्सल गतिविधि की सूचना गुप्त रूप से पुलिस को दें, ताकि ऐसी देशविरोधी गतिविधियों को समय रहते रोका जा सके.
एसपी के अनुसार, यह कार्रवाई झारखंड पुलिस के उस व्यापक अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य नक्सल संगठनों के आर्थिक और लॉजिस्टिक नेटवर्क को कमजोर करना है. उन्होंने इसे माओवादी संगठन के वित्तीय तंत्र पर अब तक का सबसे बड़ा प्रहार बताया.
पुलिस को आशंका है कि इस गतिविधि में कुछ स्थानीय लोगों की भी संलिप्तता हो सकती है. इस दिशा में जांच जारी है और कराईकेला थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. बरामद राशि को सील कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.