जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड मुक्ति मोर्चा यानी जेएमएम में पिछले महीने 14 और 15 अप्रैल को रांची में आयोजित 13वें केंद्रीय महाधिवेशन में नेतृत्व परिवर्तन होने और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पार्टी का केंद्रीय अध्यक्ष बनने के ठीक 20 दिनों के बाद अब नए सिरे से पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति का भी गठन किया गया है. सोमवार को पार्टी की ओर से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार नई केंद्रीय कार्यकारिणी समिति में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन को पार्टी का संस्थापक संरक्षक बनाया गया है. 63 सदस्यीय केंद्रीय कार्यकारिणी समिति में 8 उपाध्यक्ष, 5 महासचिव, 4 सचिव और विनोद कुमार पांडेय को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा सभी विधायक, सांसद समेत 40 नेताओं को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन भी शामिल हैं.
सीएम की मां रूपी सोरेन संभालेंगी उपाध्यक्ष का पद
केंद्रीय अध्यक्ष हेमंत सोरेन के हस्ताक्षर से जारी नई कार्यकारिणी की सूची में पार्टी अध्यक्ष हेमंत सोरेन की मां रूपी सोरेन, पूर्व मंत्री नलिन सोरेन, पूर्व मंत्री प्रो. स्टीफन मरांडी, राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो, बैजनाथ राम, ईचागढ़ विधायक सविता महतो और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है. लोकसभा सांसद जोबा मांझी, विनोद कुमार पांडेय, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, सुप्रीयो भट्टाचार्य और फागु बेसरा को महासचिव का पद दिया गया है.
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार अभिषेक प्रसाद ” पिंटू ‘ सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती और नंदकिशोर मेहता को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा हेमलाल मुर्मू, कुणाल षाडंगी और मनोज कुमार पांडेय को प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी महासचिव विनोद कुमार पांडेय और सुप्रीयो भट्टाचार्य भी प्रवक्ता का दायित्व संभालेंगे.
कल्पना सोरेन, बसंत सोरेन बने कार्यकारिणी सदस्य
मंत्री दीपक बिरुआ, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनु, मंत्री चमरा लिण्डा, मंत्री योगेन्द्र महतो, लोकसभा सांसद विजय हांसदा, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्रनाथ महतो, मोहन कर्मकार, संजीव बेदिया, डॉ कमल नयन सिंह, विधायक निरल पूर्ति, विधायक दशरथ गगराई, विधायक बसंत सोरेन, मंत्री हफिजुल हसन, पूर्व सांसद सुमन महतो, निजामुद्दीन अंसारी, विधायक सुखराम उरांव, विधायक भूषण तिर्की, विधायक मंगल कालिंदी, विधायक जिगा सुसरण होरो, तमाड़ विधायक विकास सिंह मुण्डा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है.
इसके अलावा पोटका विधायक संजीव सरदार, राजु गिरी, गणेश चौधरी, साहेबगंज के विधायक एम० टी० राजा, धनंजय सोरेन, आलोक सोरेन, गामा विधायक लुईस मरांडी, उदय शंकर सिंह, गांडेय विधायक व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन, चंदनकियारी विधायक उमाकान्त रजक, जगत मांझी, तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया, खूंटी विधायक रामसूर्या मुण्डा, सिल्ली विधायक अमित महतो, भवनाथपुर विधायक अनंत प्रताप देव, अंजलि सोरेन, पटवारी हांसदा, परेश मराण्डी और बिट्टु मुर्मू को भी कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है.
बता दें कि रांची के खेलगांव स्थित बाबा साहेब डॉ० भीमराव अम्बेडकर प्रांगण (हरिवंश टाना भगत इन्डोर स्टेडियम) में पिछले महीने 14-15 अप्रैल को झामुमो का 13वें केन्द्रीय महाधिवेशन आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पार्टी अध्यक्ष चुना गया था. इस अधिवेशन के बाद आज सोमवार को केन्द्रीय कार्यकारिणी
समिति का गठन किया गया है.