जीटी रोड लाइव खबरी
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से झारखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमिटी ने राज्य में महिला अपराधों की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर अविलंब झारखण्ड राज्य महिला आयोग के गठन की पहल करने का आग्रह किया है. शुक्रवार को झारखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमिटी के एक शिष्टमंडल ने अध्यक्ष गुंजन सिंह के नेतृत्व में राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की. शिष्टमंडल ने राज्य में महिला अपराधों की बढ़ती घटनाओं की ओर भी राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया. बता दें कि झारखण्ड में जून 2020 के बाद से राज्य महिला आयोग के गठन का मामला लंबित है और आयोग में लगभग 54 हजार मामले लंबित हैं.

शुक्रवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से त्रि-स्तरीय पंचायत प्रतिनिधि संघ के अध्यक्ष विकास कुमार महतो के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने भी राजभवन में मुलाकात की.
इस अवसर पर राज्यपाल से शिष्टमंडल ने राज्य में पंचायती राज व्यवस्था को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक पहल करने के अनुरोध संबंधी एक ज्ञापन समर्पित किया.