जीटी रोड लाइव खबरी
बरकट्ठा के पूर्व विधायक जानकी यादव राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नए अध्यक्ष होंगे. सीएम हेमंत सोरेन ने इस प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति दे दी है. वहीं गिरिडीह के पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा आयोग के सदस्य होंगे. आयोग में वर्तमान में नंद किशोर मेहता और लक्ष्मण यादव के रूप में दो सदस्य हैं. अब तीनों पदों के भर जाने से आयोग पूर्ण हो जाएगा. बता दें कि जानकी यादव पिछले विधानसभा चुनाव में झामुमो के टिकट पर बरकट्ठा से चुनाव लड़े थे लेकिन वह हार गए थे.
इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष पद पर भी जल्द नियुक्ति होने की संभावना बढ़ गई है. इन नियुक्तियों के बाद राज्य में नगर निकायों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. क्योंकि सभी 24 जिलों में ट्रिपल टेस्ट का काम पूरा कर लिया है. इसके कंपाइलेशन के लिए एजेंसी चयन की प्रक्रिया जारी है.
बता दें कि पिछले महीने 16वें वित्त आयोग ने भी अपने झारखंड दौरे के समय यह स्पष्ट कर दिया था कि जब तक निकाय चुनाव नहीं होंगे, केंद्रीय अनुदान मिलना मुश्किल होगा. नगर निकायों में केंद्रीय अनुदान नहीं मिलने से कई योजनाएं लंबित हैं और भविष्य की नई योजनाओं के कार्यान्वयन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है.