जीटी रोड लाइव खबरी
जेएलकेएम प्रमुख सह डुमरी विधायक जयराम महतो ने पलामू को झारखंड की उप राजधानी बनाने के मांग का समर्थन किया है. महतो शनिवार को मेदिनीनगर में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि “उप राजधानी संदर्भित मांग विधानसभा के बीते बजट सत्र में उठा था, तब मैंने कहा था कि यह पुरानी मांग है और जब चुनाव में उप राजधानी बनाए जाने के वायदे थे, तो इसे पूरा किया जाना चाहिए, हम इस मांग के साथ हैं.”
जेएलकेएम के कार्यकर्ता सम्मेलन के पहले संवाददाताओं को महतो ने बताया कि ” राज्य के 25 वर्ष अस्तित्व में आए हो गये, लेकिन विकास के लिए ‘विजनरी लीडर’ के अभाव में यह पिछड़ा हुआ है, आज विजनरी लीडर की जरूरत है, जो देश दुनिया में झारखंड को प्रतिष्ठापित कर सके.”
उन्होंने कहा कि “वन-खनिज संपदा से भरे इस राज्य की गणना अति पिछड़ा में होती है तो इसके लिए राजनीति नहीं बल्कि सत्ता के मलाई खाने वाले नेता जिम्मेदार हैं, जो आम-अवाम को विकास नहीं करके वैयक्तिक विकास में दिलचस्पी लेते रहे हैं.”