जीटी रोड लाइव ख़बरी
दिशोम गुरु शिबू सोरेन के दिवंगत बड़े बेटे दुर्गा सोरेन की बड़ी बेटी जयश्री सोरेन ने उनके साथ अपनी बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए काफी भावुक संदेश लिखा है.
बाबा ,
आप चले गए… यकीन नहीं होता।
ऐसा लग रहा है जैसे घर का एक कोना हमेशा के लिए ख़ामोश हो गया है।
आपके बिना सब कुछ अधूरा सा है।
आपकी बातें, आपका अंदाज़, वो छोटी-छोटी सलाहें , सब कुछ अब भी मेरे दिल में गूंजता है।
कभी डाँट में प्यार छुपा होता था, तो कभी ख़ामोशी में समझदारी।
आपने सिखाया कैसे सीधा खड़ा रहना है, जब दुनिया उलझ जाए।
अब जब कुछ अच्छा होता है, दिल करता है आपको जाकर बताऊँ।
लेकिन सच कहूँ, आप कहीं गए नही
आप तो हर उस पल में हो जब मैं थोड़ा और मजबूत बनती हूँ।
आपको अलविदा कहना बहुत मुश्किल है,
पर आप हमेशा मेरे साथ रहोगे
हर दुआ में, हर मुस्कुराहट में, हर कदम पर।
हम बहुत प्यार करते हैं आपको, बाबा ।
और हमेशा करेंगे।