जीटी रोड लाइव खबरी
पहलगाम आतंकी हमले के ठीक 14 दिनों के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान नियंत्रित कश्मीर के 9 ठिकानों पर मंगलवार देर रात मिसाइल से हमला किया. भारत के इस कार्रवाई की जानकारी रक्षा मंत्रालय ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. इस कार्रवाई को भारतीय सेना “ऑपरेशन सिंदूर” का नाम दिया है.
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस कार्रवाई में पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई गई थी और उन्हें अंजाम दिया गया था.
वहीं भारत की इस कार्रवाई पर पाकिस्तान के सरकारी टीवी ने सेना के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर तीन जगहों पर मिसाइलों से हमला किया है.
भारतीय सेना ने इस कार्रवाई के कुछ घंटे पहले भी एक अन्य पोस्ट में बताया था कि, ”पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष -विराम समझौते का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के “पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबर गली में गोलीबारी की है.” बयान में आगे कहा गया है कि “भारतीय सेना उचित तरीके से इसका जवाब दे रही है.”