जीटी रोड लाइव खबरी
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय पारी 471 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक लगाए. शनिवार को लंच के ठीक पहले के एक घंटे और लंच के बाद भारत के तेज़ी से विकेट गिरे और 41 रनों के भीतर सात विकेट गिर गए. इससे पूर्व पहले दिन के खेल में केएल राहुल 42 रन बनाकर जबकि साई सुदर्शन शून्य पर आउट हुए थे.
शुभमन गिल के रूप में भारत का जब चौथा विकेट गिरा तो भारत का स्कोर 430 रन था. उनके आउट होने के बाद भारतीय बल्लेबाजों के विकेट गिरने की झड़ी लग गई. लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले करुण नायर शून्य पर आउट हो गए तो वहीं जसप्रीत बुमराह भी अपना खाता नहीं खोल सके. रवींद्र जाडेजा ने 11 रन बनाए. शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक रन जोड़ा, जबकि मोहम्मद सिराज तीन रन पर आउट हुए.
इससे पहले दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद भारत के विकेट कीपर ऋषभ पंत ने तेज बल्लेबाजी की और लंच के पहले छक्के के साथ टेस्ट मैच में अपना छठा शतक पूरा किया. पंत तीसरे भारतीय बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने इस मैच में शतक जड़ा है.
उन्होंने 146 गेंदों में 10 चौकों और चार छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया. 178 गेंदों में 134 रनों की पारी में पंत ने 6 छक्के और 12 चौके लगाए. इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोश टंग ने चार-चार विकेट लिए तो वहीं स्पिनर शोएब बशीर और ब्रायडन कर्स को एक-एक विकेट मिला. तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को एक भी विकेट नहीं मिला.