जीटी रोड लाइव ख़बरी
भारतीय महिला क्रिकेटर गौहर सुल्ताना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. उन्होंने वनडे और टी-20 क्रिकेट में भारतीय महिला टीम का प्रतिनिधित्व किया. 2008 में डेब्यू करने वाली गौहर सुल्ताना ने भारत के लिए 50 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. वह 2009 और 2013 के महिला वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अहम हिस्सा रहीं. दिग्गज लेफ्ट-आर्म स्पिनर गौहर सुल्ताना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
गौहर सुल्ताना ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा. इसमें उन्होंने लिखा- टीम इंडिया की जर्सी पहनकर गर्व के साथ इतने साल खेलने के बाद अब मेरे क्रिकेट सफर के सबसे भावुक पल का समय आ गया है. दिल में ढेर सारी यादें हैं, मैं अपने क्रिकेट करियर से संन्यास की घोषणा कर रही हूं.
गौहर सुल्ताना ने अपने क्रिकेट करियर में भारत के लिए कुल 95 विकेट झटके, जिसमें 66 विकेट वनडे में और 29 टी-20 में आए. मई 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच से डेब्यू करने वाली गौहर का बेस्ट स्पेल 4 रन देकर 4 विकेट का रहा, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 19 जनवरी 2014 को खेले गए वनडे में लिया था. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद घरेलू क्रिकेट में उन्होंने हैदराबाद, रेलवे, पुडुचेरी और बंगाल का प्रतिनिधित्व किया. हाल ही में वह विमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स की जर्सी में नजर आई थी.