जीटी रोड लाइव खबरी
भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्मार्टर के साथ एक फ्री ट्रेड डील (एफ़टीए) पर हस्ताक्षर किए हैं. इससे दोनों देशों के बीच अरबों रुपये का व्यापार बढ़ जाएगा. इस समझौते से भारत में ब्रिटेन की कारें, एयरोस्पेस, इलेक्ट्रिकल्स, चिकित्सा उपकरण और व्हिस्की सस्ती हो जाएंगी, वहीं ब्रिटेन में भारतीय वस्त्र और आभूषण भी सस्ते होंगे. इस समझौते में अवैध माइग्रेशन से निपटने के लिए एक नई भारत-ब्रिटेन योजना की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की गई है.
वहीं ब्रिटेन के विपक्षी दलों ने चेतावनी दी है कि इस समझौते से ब्रिटिश श्रमिकों को नुकसान हो सकता है, क्योंकि इसमें राष्ट्रीय बीमा अंशदान पर छूट को एक वर्ष से बढ़ाकर तीन वर्ष कर दिया गया है. ब्रिटेन के व्यापार मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने कहा कि यह “पूरी तरह से गलत” है और ब्रिटेन में अस्थायी तौर पर काम करने वाले भारतीय कामगारों को भी वही सुविधा मिलेगी जो पहले से ही कई अन्य देशों को दी जा रही है.
ब्रिटेन से निर्यात किए जाने वाले सामानों पर औसत टैरिफ 15% से घटकर 3% हो जाएगा, इससे ब्रिटिश कंपनियों के लिए भारत में सामान बेचना आसान हो जाएगा. दोनों प्रधानमंत्रियों ने रक्षा, शिक्षा, जलवायु और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में घनिष्ठ सहयोग पर भी सहमति व्यक्त की है. प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी की यह ब्रिटेन की चौथी यात्रा है.