जीटी रोड लाइव खबरी
इंग्लैंड ने भारत के साथ पांच मैचों की टेस्ट सिरीज़ का पहला मैच जीत लिया है. इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया है. बेन डकेट के शतक और जैक क्रावले और जो रूट के अर्द्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने भारत को पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन पांच विकेट से हराया.
इंग्लैंड ने इस तरह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इंग्लैंड को आख़िरी दिन जीत के लिए 350 रनों की जरूरत थी. बेन डकेट ने इंग्लैंड के लिए 149 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड की जीत की बुनियाद रखी.
प्लेयर ऑफ द मैच बने बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए जैक क्रॉली के साथ मिलकर 188 रनों की साझेदारी की. फिर रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े. जो रूट ने पहले स्टोक्स के साथ 49 रन जोड़े और फिर स्मिथ के साथ 71 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.
भारत के लिए शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट और जडेजा ने एक विकेट झटके. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने 465 रन बनाए. भारतीय टीम दूसरी पारी में 364 रन बनाने में सफल रही थी.
भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक जड़े. जबकि दूसरी पारी में केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शतक जड़ा था. बुमराह ने पहली पारी में इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी.