जीटी रोड लाइव खबरी
भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ दिया है. टेस्ट मैच में गिल का यह पहला दोहरा शतक है साथ ही कप्तान के रूप में भी गिल ने लगातार दूसरा शतक जमाया है. इससे पहले एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा के बीच शानदार पार्टनरशिप देखी गई. जडेजा 137 गेंद पर 89 रन बनाकर आउट हुए.
जडेजा और गिल के बीच में छठे विकेट के लिए 203 रनों की बड़ी साझेदारी हुई जिसके कारण एक समय 211 रनों पर आधी भारतीय टीम के आउट होने के बाद भारत का स्कोर 400 रनों के पार पहुंचा. इससे पूर्व टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने भी 87 रनों की पारी खेली थी तो वहीं करूण नायर ने 31 और ऋषभ पंत ने 25 रन बनाए.
बता दें कि टीम इंडिया ने पहला टेस्ट गंवाने के बाद जसप्रीत बुमराह को आराम दिया है. टीम में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं, आकाश दीप, नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर को इस मैच में मौक़ा मिला है.