जीटी रोड लाइव ख़बरी
नई दिल्ली,लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने सुनेहरी बाग रोड स्थित सरकारी आवास पर 25 INDIA गठबंधन दलों के शीर्ष नेताओं के साथ रात के भोजन के साथ बैठक का आयोजन किया. इस महत्वपूर्ण बैठक में कर्नाटक की एक लोकसभा सीट की मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों और फर्जीवाड़े को लेकर एक विस्तार प्रेज़ेंटेशन प्रस्तुत किया गया.
पश्चिम बंगाल और असम के चुनावों में भी “निश्चित रूप से” वोट चोरी की कोशिश
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव, तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री अभिषेक बनर्जी और श्री डेरेक ओ’ब्रायन, झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री एम.ए. बेबी सहित कई अन्य दलों के प्रमुख नेता मौजूद रहे. वहीँ बैठक के दौरान श्री गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग (EC) आगामी बिहार, पश्चिम बंगाल और असम के चुनावों में भी “निश्चित रूप से” वोट चोरी की कोशिश करेंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि INDIA गठबंधन लोकतंत्र की रक्षा के लिए पूरी तरह एकजुट और प्रतिबद्ध है.
बैठक में उपस्थित नेताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 11 अगस्त को चुनाव आयोग की ओर एक विशाल मार्च निकाला जाएगा, जो बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) और उसमें पाई जा रही गड़बड़ियों के विरोध में होगा. यह मार्च गठबंधन की ताकत और एकजुटता का सशक्त प्रदर्शन होगा. बैठक में यह भी तय हुआ कि SIR मुद्दे पर पूरे देश में जनजागरण और विरोध कार्यक्रम चलाए जाएंगे. सभी दलों ने आह्वान किया कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए जनता आगे आए और इस संघर्ष में अपना योगदान दे.