शहर से गांव डगर तक की कहानी

जीटी रोड लाइव खबरी

इंग्लैंड के खिलाफ पांच क्रिकेट टेस्ट मैचों की सिरीज़ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने लगातार दूसरी बार टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में खेली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

वहीं पहला मैच गंवा चुकी भारतीय टीम में तीन बदलाव हुए हैं. भारत ने प्लेइंग 11 में नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप को जगह दी है. जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और साई सुदर्शन भी दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं.

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के दौरान कहा कि जसप्रीत बुमराह इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे. गिल ने कहा कि वर्क लोड मैनेज की वजह से बुमराह दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे हैं.

भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: बेन डकेट, जैक क्रावले, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, जोश टंग, शोएब बशीर, ब्रायडन कार्से.

ऋषभ पंत को आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में फ़ायदा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी की ताज़ा टेस्ट रैंकिंग में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को फ़ायदा हुआ है. ऋषभ पंत आईसीसी टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में 801 प्वाइंट्स के साथ छठे पायदान पर पहुंच गए हैं. लेकिन रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाज़ों की लिस्ट में भारत का कोई और बल्लेबाज शुमार नहीं है. वहीं गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह 907 प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर बने हुए हैं.

इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट 889 प्वाइंट्स के साथ बैटर्स की रैंकिंग में पहले पायदान पर बने हुए हैं. इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले गए पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ के पहले मुकाबले में पंत ने 134 और 118 रन की पारियां खेली. इन पारियों की बदौलत पंत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सातवें से छठे पायदान पर पहुंच गए हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version