जीटी रोड लाइव ख़बरी
झारखंड में करीब 800 करोड़ के जीएसटी घोटाले के मामले में ईडी की विशेष टीम में गुरुवार सुबह रांची, सरायकेला और कोलकाता के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार झारखंड के आठ स्थानों पर छापेमारी की गई है. रांची में ईडी की टीम ने एक साथ छह अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी करने पहुंची है. ईडी की एक टीम पीपी कंपाउंड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर स्थित एक फ्लैट के अलावा अन्य पांच जगहों की तलाशी ले रही है. जीएसटी घोटाले में फर्जी बिल बना कर सरकार को नुक़सान पहुंचाने में और लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली थी.
मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने आरोपितों के कागजी कंपनियों के 10 बैंक खातों में जमा 60 लाख रुपये जब्त किए थे. ईडी ने जीएसटी घोटाले में कुल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था.
इनमें कोलकाता का कारोबारी शिवकुमार देवड़ा, जमशेदपुर के जुगसलाई का विक्की भालोटिया, कोलकाता का कारोबारी अमित गुप्ता व मोहित देवड़ा शामिल थे. सभी वर्तमान में रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद हैं. ईडी ने सभी आरोपितों से रिमांड पर पूछताछ की थी. पूछताछ में मिली नई जानकारी के आधार पर ईडी ने गुरुवार को छापेमारी शुरू की है.