जीटी रोड लाइव खबरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंचे, यहां प्रधानमंत्री ने केएसआर रेलवे स्टेशन से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई. इनमें बेंगलुरु-बेलगावी, अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी)-पुणे वंदे भारत ट्रेनें शामिल हैं. इसके बाद उन्होंने आरवी रोड (रगीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा मेट्रो स्टेशन के बीच नम्मा मेट्रो की बहुप्रतीक्षित येलो लाइन का भी उद्घाटन किया.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने मेट्रो फ़ेज़-3 परियोजना की भी आधारशिला रखी. इससे पहले बेंगलुरु पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़क पर लोगों का हुजूम उमड़ा था.
प्रधानमंत्री का यह दौरा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बेंगलुरु में हुई ‘वोट अधिकार रैली’ के दो दिन बाद हो रहा है. इस रैली में राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में “मतदाता धोखाधड़ी” का आरोप लगाया था.