जीटी रोड लाइव खबरी
हम किसी भी कीमत पर नए वक्फ कानून को लागू नहीं होने देंगे. गली से लेकर दिल्ली तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.हमें किसी साजिश से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि इससे लड़ने की जरूरत है. यह बातें कांग्रेस के राज्यसभा सांसद सह अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी ने कही. वे रविवार को ‘ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड’ द्वारा वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ बरियातू पहाड़ी मैदान में आयोजित तहफ्फूज ए अवकाफ कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इसमें रांची समेत राज्यभर से लोग शामिल हुए. उपस्थित लोगों ने केंद्र सरकार से इस कानून को काला कानून बताते हुए वापस लेने की मांग की.
इससे पहले इमरान प्रतापगढ़ी का रांची पहुंचने पर बड़ी संख्या में युवाओं और अल्पसंख्यक कांग्रेस के नेताओं व समर्थकों ने बारिश के बीच स्वागत किया वहीं कार्यक्रम स्थल पर मंच पर आते ही उनके पीछे तिरंगा झंडा लहराने लगा.
उन्होंने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में हम कम संख्या के कारण हार गए, लेकिन हमारे पक्ष में भी कम लोगों ने वोट नहीं किया. यह वोट सिर्फ मुस्लिम सांसदों के नहीं थे, बल्कि सभी जाति-धर्म के लोगों ने हमारे पक्ष में वोट किया. हम मोदी सरकार से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट पर हमें पूरा भरोसा है. कोर्ट हमारे साथ न्याय करेगा.
सम्मेलन में संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा : भारी बारिश के बाद भी जनसैलाब को देखकर हम सलाम करते हैं. आज भी मेरी कौम जिंदा है और जिंदा रहेगी. इंसाफ की अदालत में इस पर हमें इंसाफ मिलेगा. सम्मेलन की अध्यक्षता हजरत मौलाना फजलुर्रहमान मुजद्दीदी सचिव ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने की.
वहीं झारखंड सरकार में मंत्री हफ़ीजुल हसन ने कहा कि वक्फ बिल कानून को राज्य में लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने उपस्थिति लोगो से कहा कि दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कि इस बिल को हर हाल में वापस लेना होगा. मौके पर पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि बीजेपी द्वारा लाया गया बिल समाज सुधार के लिए नहीं, बल्कि समाज को रसातल में मिलाने के लिए है. राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने कहा कि राज्य में वक्फ बिल लागू नहीं होने देंगे.