जीटी रोड लाइव ख़बरी
गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए एक सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने महज कुछ ही घंटे के भीतर खुलासा कर दिया. पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार (उस्तरा) और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं. मामला योगीटांड़ के रहने वाले गोपी दास से जुड़ा है.
पुलिस के मुताबिक, गोपी दास को अपनी पत्नी कंचन देवी पर अवैध संबंध का शक था. इसी संदेह के चलते उसने सोमवार को कंचन पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ (सदर) जितबाहन उरांव की अगुवाई में एक विशेष टीम बनाई गई.
टीम में मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे. तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ही हत्या के आरोपित को दबोच लिया गया. जांच में यह भी बड़ा खुलासा हुआ कि आरोपी ने हत्या करने से पहले पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत थाना में दर्ज कराई थी. पुलिस ने महिला को सकुशल बरामद कर आरोपी को ही सुपुर्द कर दिया था, लेकिन घर ले जाते समय उसने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी.