जीटी रोड लाइव ख़बरी
हिंदी सिनेमा में अगर फैमली के साथ बैठ कर मूवी देखने की बात करे तो सब के जहन में यही आएगा कि हम आपके है कौन देखे. वहीँ लोगों के बीच सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्मों का जिक्र सबसे पहले आता है. फिल्म हम आपके हैं कौन ने आज 5 अगस्त 2025 को अपने 31 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म 5 अगस्त 1994 में रिलीज हुई, जिसे सूरज बड़जात्या ने रिलीज किया था. हम आपके हैं कौन की रिलीज को तीन दशक बीत चुके हैं और अब हम देखेंगे कि तीन दशक के लंबे पीरियड बाद फिल्म की स्टारकास्ट अब कैसी दिखती है.
सलमान की फिल्मी करियर की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने फिल्म में ‘प्रेम’ नामक लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म के दौरान सलमान 29 साल के थे और यह उनके फिल्मी करियर की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म है. धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित में निशा के रोल में थीं और फिल्म में सलमान संग उनकी जोड़ी खूब पसंद की थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान माधुरी 27 साल की थीं. ‘मोहिनी’ की खूबसूरती की बात करें तो यह तीन दशक में और भी ज्यादा निखर गई है.
एक्ट्रेस नूतन के बेटे मोहनीश बहल ने फिल्म में सलमान के बड़े भाई राजेश का किरदार किया था. फिल्म की शूट के दौरान वह 33 साल के थे और आज वह 63 साल के हो रहे हैं आगामी 14 अगस्त को एक्टर 64 साल के हो जाएंगे. हम आपके हैं कौन में रेणुका ने मोहनीश बहल की पत्नी और सलमान की भाभी पूजा चौधरी का रोल प्ले किया था. इस फिल्म की रिलीज के दौरान वह 28 साल की थीं और आज वह 58 साल की हैं. रेणुका एक्टर आशुतोष राणा की पत्नी हैं और फिल्मों में एक्टिव हैं.
फिल्म में अनुपम खेर ने माधुरी और रेणुका के पिता प्रोफेसर सिद्धार्थ चौधरी का रोल प्ले किया था. इस फिल्म की रिलीज के दौरान वह 39 साल के थे और आज भी जब एक्टर को देखते हैं तो वैसे ही लगते हैं, जैसे आज से 31 साल पहले लगते थे. फिल्म में आलोकनाथ ने मोहनीश बहल और सलमान खान के पिता का रोल किया था. अलोकनाथ की इस फिल्म के दौरान 38 साल थी और आज वह 69 साल के हैं. उन्हें बॉलीवुड का ‘बाबूजी’ कहा जाता है और आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं.
तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम जेठालाल बनकर घर-घर पॉपुलर हुए दिलीप जोशी भी इस फिल्म का हिस्सा थे. फिल्म की रिलीज के दौरान वह 26 साल के थे और उन्होंने फिल्म में भोला प्रसाद का रोल प्ले किया था. फिल्म में अहम किरदार करने वाले रीमा लागू, लक्ष्मीकांत बर्डे, अजीत वचानी, केदारनाथ सहगल, बब्बनलाल यादव और हरबंश दर्शन एम अरोड़ा थे जो आज के समय में चल बसे हैं.