जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के सभी जिलों में दक्षिण-पश्चिमी मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है. बंगाल की खाड़ी और दक्षिणी बांग्लादेश के पास निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण पूरे राज्य में पिछले कुछ दिनों से हल्के से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य के अधिकांश स्थानों पर हल्की व मध्यम दर्जे की तो वहीं कुछेक स्थानों पर भारी वर्षा हुई है.
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार, 22 जून को राज्य के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा के अलावे उत्तर पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, धनबाद, गिरिडीह, जामताड़ा और साहिबगंज में भारी बारिश होने के संकेत हैं. इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं 24 और 25 जून को राज्य के निकटवर्ती मध्य भाग यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और खूंटी में जबकि 25 जून को इन जिलों के अलावे दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में भारी वर्षा होने की संभावना है, इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद के मुताबिक अगले दो दिनों यानी 22 और 23 जून को अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. इसके बाद अगले तीन दिनों 24, 25 और 26 जून को तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. दक्षिणी बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के इलाकों में बन रहे निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण झारखंड में आगामी दिनों अच्छी बारिश होने की संभावना है.