जीटी रोड लाइव खबरी
हजारीबाग के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी की बात है. बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ) के बोर्ड मैच हजारीबाग में किये जाने की सम्भावना है. इसी को लेकर एक तीन सदस्यीय टीम ने संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस टीम में बीसीसीआई के डिप्टी मैनेजर अमित श्रीतेश्वर के साथ-साथ झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) की दो अधिकारी भी शामिल थे.
सुविधाएं, फील्ड की गुणवत्ता में सुधार की कही बातें
टीम के द्वारा स्टेडियम के ग्राउंड, पवेलियन और अन्य सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. वहीँ निरिक्षण के दौरान हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ (HDCA) के पदाधिकारियों को कुछ दिशा-निर्देश भी दिया. इसमें पवेलियन में खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाएं, फील्ड की गुणवत्ता में सुधार और अन्य बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करने की बात कही गई.
क्रिकेट जगत में मिलेगी नई पहचान
टीम ने स्टेडियम की जाँच करने के बाद पाया कि बोर्ड मैचों के आयोजन के लिए संभावना है. अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ, तो अगले चार से पांच महीनों में हजारीबाग में बीसीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड मैच आयोजित किए जा सकते हैं.
इसके लिए टीम होटल और अन्य लॉजिस्टिक सुविधाओं का भी निरीक्षण कर सकती है. इससे स्थानीय प्रतिभावों के लिए भी आगे बढ़ने का बेहतरीन अवसर साबित हो सकता है. बोर्ड मैचों का आयोजन हजारीबाग को राज्य और राष्ट्रीय क्रिकेट पर एक नई पहचान दिला सकता है.