जीटी रोड लाइव ख़बरी
पूरे देश में BJP के नेता किसी न किसी तरह चर्चे में रहते हैं.अभी मध्यप्रदेश के BJP के नेता जी का मामला चल ही रहा था ,की एक और नेता जी के चर्चे दिखाई देने लगे . उत्तर प्रदेश के बलिया से BJP नेता बबन सिंह रघुवंशी का बेहद ही अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हुए इस वीडियो में बीजेपी नेता महिला डांसर के साथ अश्लील हरकत करते हुए देखे जा रहे है. BJP प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य बबन सिंह रघुवंशी के इस वायरल वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है.बलिया के मुरली छपरा ब्लॉक के रामनगर गांव के रहने वाले बबन सिंह रघुवंशी रसड़ा चीनी मिल के अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध जीत चुके है. 1993 विधानसभा चुनाव में बांसडीह से BJP उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके है. वायरल हुए इस वीडियो में दिख रहा है कि महिला डांसर नाचते हुए बीजेपी नेता के पैर पर गिर जाती है. इसके बाद बबन सिंह रघुवंशी महिला के साथ अश्लील हरकत करने लगते है. वहां मौजूद लोग भाजपा नेता को रोकते नहीं, बल्कि तालियां बजाते हैं. पीछे से कुछ लोग हूटिंग कर रहे हैं. बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बज रहा है. वीडियो के आखिर में BJP नेता के सहयोगियों ने महिला डांसर पर पैसे भी बरसाए.जी. टी . रोड लाइव इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
साजिश के तहत मुझे बदनाम करने की साजिश