जीटी रोड लाइव खबरी
गुमला जिला को खेल नगरी के रूप में जाना जाता है. यहां के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. अब इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है, गुमला शहर के राजकीयकृत मध्य विद्यालय गुमला मुख्यालय में आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 वर्षीया छात्र कृष्ण टाना भगत का. कृष्ण टाना भगत का चयन इंडिया क्रिकेट टीम अंडर-16 में हुआ है.
कृष्ण टाना भगत की इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार और छात्र दोनों बेहद खुश हैं. कृष्णा ने बताया कि वह सिसई प्रखंड के नगर सिसकारी गांव का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में उसका पूरा परिवार हिमाचल प्रदेश में रहता है. उसके पिता हिमाचल में वेल्डिंग का काम करते हैं और मां सिलाई का कार्य करती हैं. कृष्णा को बचपन से ही क्रिकेट से गहरा लगाव था. उसके माता-पिता ने हमेशा उसे क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया.
दिसंबर 2024 में उसे ट्रायल के लिए रांची बुलाया गया था, जिसके बाद उसका चयन बैट्समैन के रूप में हुआ फिलहाल कृष्णा सिसई के महुआडीपा में अपने एक दोस्त के साथ भाड़े के मकान में रह रहा है और प्रतिदिन बस से स्कूल आता-जाता है. शाम को वह शहर के परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में कोच ज्ञान सर के मार्गदर्शन में प्रैक्टिस करता है. कृष्णा के इंडिया टीम में चयन को लेकर पूरे विद्यालय में खुशी की लहर है. लोगों ने उसे बधाइयां दी हैं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.