पिछले दिनों खेत में हो गए थे अचेत
पूर्व हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा बीते सोमवार 30 जून को खेत में बेहोश हो गए थे. हॉकी झारखंड के उपाध्यक्ष सह सिमडेगा हॉकी के अध्य्क्ष मनोज कोनबेगी ने बताया कि सिमडेगा जिले के कुरडेग स्थित अपने गांव में खेत गए हुए थे, जहां वह बेहोश हो गए थे.
मामले की जानकारी मिलते ही उन्हें प्राथमिक चिकित्सा के लिए पहले कुरडेग और फिर सिमडेगा सदर अस्पताल ले जाया गया. सिमडेगा में हुए सिटी स्कैन में उनके सिर में खून का थक्का पाया गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें रांची रेफर कर दिया. रांची में क्यूरेस्टा हॉस्पिटल में फिलहाल वह इलाजरत हैं.
मुख्यमंत्री ने बेहतर इलाज के दिए निर्देश
पूर्व हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा के अस्वस्थ होने की सूचना मिलते ही दिल्ली में बीते दस दिनों से मौजूद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने तत्काल स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी को विमल लकड़ा को हर जरूरी चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया.
वहीं खेल मंत्री सुदिव्य कुमार मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्हें देखने अस्पताल भी पहुंचे और इलाजरत विमल लकड़ा एवं उनकी पत्नी से मुलाक़ात कर स्वास्थ्य एवं इलाज की स्थिति की जानकारी ली थी. मुख्यमंत्री ने एक्स में माध्यम से लिखा था कि झारखण्ड सरकार अपने पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी के साथ पूरी तरह खड़ी है. उनके इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.