जीटी रोड लाइव खबरी
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल जाकर राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की. राज्यपाल ने वहाँ उपस्थित चिकित्सकों एवं अस्पताल प्रबंधन से उनके उपचार की प्रगति और वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने रामदास सोरेन के परिजनों से भी भेंट की तथा कहा कि हम सभी ईश्वर से उनके शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.
मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य का अपडेट
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन दो अगस्त 2025 से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. वेंटिलेटर पर जीवन रक्षक प्रणाली के सहारे हैं. उनके स्वास्थ्य में आंशिक सुधार हुआ है. शरीर में हलचल से उम्मीद जगी है. हालांकि अपोलो के डॉक्टरों ने अब भी उनकी स्थिति को गंभीर बताया है.
रोजाना दो बार मंत्री की स्थिति की समीक्षा की जा रही है. यूएस के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉ अशरफ से भी सलाह ली जा रही है. बता दें कि मंत्री रामदास सोरेन को बीते 2 अगस्त को जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित आवास पर ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद तत्काल उन्हें दिल्ली रेफर किया गया था.
दिल्ली पहुंचे पोटका विधायक संजीव सरदार ने मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा कि मंत्री के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और वे विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाजरत हैं. उन्होंने मरांग बुरु से मंत्री के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. वहीं झामुमो नेता कुणाल षाड़ंगी के अनुसार बड़ी चुनौती यह है कि मंत्री का मस्तिष्क फिलहाल सक्रिय नहीं है. स्थिति गंभीर है,