जीटी रोड लाइव ख़बरी
गढ़वा जिले के नवादा गांव में सेप्टिक टैंक की सेटिंग खोलने के दौरान दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन सगे भाई भी शामिल हैं. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है. मृतकों की पहचान नवादा गांव निवासी मोती चौधरी के तीन बेटे अजय चौधरी, चंद्रशेखर चौधरी और राजू शेखर चौधरी और गांव के ही माल्टू राम के रूप में हुई है.
घटना को लेकर पलामू रेंज के डीआईजी नौशाद आलम ने बताया कि “उक्त घटना सेप्टिक टैंक के सफाई करने के दौरान हुई. यह गढ़वा थानान्तर्गत नवादा गांव की है. उन्होंने बताया कि “पुलिस को जानकारी मिलने पर तुरंत आवश्यक कदम उठाया गया और चारों को टैंक से निकाल कर सदर अस्पताल में शवों को लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद उसे परिवार को सौंप दिया जाएगा.”
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि राजू शेखर चौधरी के घर का निर्माण कार्य चल रहा था और नया सेप्टिक टैंक बनाया गया था. आज शुक्रवार की सुबह टैंक का सेटिंग खोलने का कार्य हो रहा था. सबसे पहले मल्टू राम नीचे उतरे, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं लौटे. उन्हें देखने राजू शेखर भी नीचे गया, लेकिन वह भी वापस नहीं आया. इसके बाद अजय और फिर चंद्रशेखर चौधरी भी एक-एक कर टैंक में उतरे. काफी देर होने के बाद भी चारों में से कोई भी बाहर नहीं आया.
इसके बाद ग्रामीणों को जब स्थिति गंभीर लगी, तो उन्होंने शोर मचाकर लोगों को बुलाया. इसके बाद कड़ी मशक्कत से ग्रामीणों ने मिलकर चारों को टैंक से बाहर निकाला. चारों को गढ़वा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने चारों को मृत घोषित कर दिया.