जीटी रोड लाइव ख़बरी
पलामू जिले में सोमवार रात अपराध की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इकट्ठे हुए संगठित गिरोह के चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह जानकारी मंगलवार को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस अधिकारियों ने संवाददाताओं को दी. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल, 9 एम एम के 50 जिन्दा गोली, चार मोबाइल, तीन बाईक के अलावा रंगदारी के जरिए वसूले गये बाइस हजार रुपये भी बरामद किया है.
यह गिरोह पुलिस के गिरफ्त में उस वक्त आया, जब गुप्त सूचना पर सदर थानान्तर्गत पोखराह के समीप नेशनल हाइवे में संदिग्ध दिखे, तभी पुलिस ने उन सभी को दबोच लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि “पकड़े गये चारों अपराधी लातेहार जिले राहुल सिंह गिरोह के हैं, इस सरगना ने ही हथियार इन्हें उपलब्ध कराया था.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सहजाद आलम(30), रोहित कुमार (24) और फरहान कुरैशी (24) के आपराधिक इतिहास हैं, लेकिन साहिल कुमार (23) पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उन्होंने बताया कि आपराधिक सरगना राहुल सिंह के योजना के मुताबिक चारों रंगदारी टैक्स वसूलने के लिए इकट्ठे हुए थे.