जीटी रोड लाइव ख़बरी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना बुधवार को दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में अधिकारियों के समक्ष पूछताछ के लिए पेश हो सकते हैं. आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला कथित अवैध सट्टेबाजी एप से जुड़े होने को है. 1XBET नामक एप से जुड़े मामले को लेकर ईडी ने पूर्व स्टार बल्लेबाज को समन भेजा है, जिसमें रैना को 1एक्सबीईटी नामक एप से जुड़े अवैध सट्टेबाजी मामले में पूछताछ के लिए 13 अगस्त को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है.
इससे पहले ईडी की जांच टीम ने मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, मदुरै और सूरत में 15 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया था, जिससे एक अन्य बेटिंग ऐप ‘Parimatch’ का संचालन कर रहे सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया जा सके.
माना जा रहा है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर कुछ विज्ञापनों के माध्यम से इस एप से जुड़े हुए हैं. ईडी अधिकारी पूछताछ के दौरान इस एप के बारे में उनसे जानकारी हासिल करने का प्रयास करेंगे. एजेंसी अवैध सट्टेबाजी एप से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की है या भारी मात्रा में कर चोरी की है.
पिछले साल दिसंबर में बेटिंग ऐप 1xBet ने सुरेश रैना को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया था. उस वक्त इस बेटिंग कंपनी ने कहा था कि सुरेश रैना के साथ यह साझेदारी उनकी कंपनी को फैंस को बेटिंग के लिए प्रोत्साहित करने में मदद करेगी.