खेल डेस्क
पाकिस्तान के दिन आजकल बहुत बुरे चल रहे हैं। राजनीतिक सत्ता से लेकर खेल के मैदान तक। इन दिनों Final ICC Champions Trophy 2025 की धूम है। पिछले दिनों भारतीय टीम ने दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को धूल चटा दी थी। विराट कोहली के बल्ले से निकलते रन और झन्नाटेदार शतक के आगे पाकिस्तान की टीम नतमस्तक हो गई। भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया था। अब टीम इंडिया ने पाकिस्तान की आखिरी खुशी भी छीन ली है। दरअसल आईसीसी इवेंट की पाकिस्तान मेजबानी कर रहा है, उसका सपना था कि खिताबी मुकाबला लाहौर में ही हो, लेकिन अब इसे दुबई में खेला जाएगा। क्योंकि पहले सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। 4 विकेट से दमदार जीत दर्ज कर टीम इंडिया फाइनल में पहुँच गयी। टीम इंडिया अब फाइनल में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सेमीफाइनल की विजेता से भिड़ेगी। यह मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा।
India vs Australia Semi Final ICC Champions Trophy 2025
ऑस्ट्रेलिया को रिटर्न टिकट मिल गया है। भारतीय टीम ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला भी लिया। जीत के लिए मिले 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, लेकिन विराट और अय्यर ने 94 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया की जीत का प्लेटफॉर्म तैयार किया। विराट कोहली ने 98 गेंदों में 5 चौकों के दम पर 84 रन बनाए, जबकि श्रेयस अय्यर ने 45 रन. केएल राहुल ने नाबाद 42, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने 28-28 रनों का योगदान दिया। विराट कोहली मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 264 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने अर्द्धशतकीय पारियां खेली। स्टीव स्मिथ ने 73 रनों की पारी खेली, जबकि कैरी ने 61 रन बनाए. वहीं ट्रेविस हेड ने 39 और लाबुशेन ने 29 रनों की पारी खेली. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने तीन विकेट हासिल किए, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट झटके।