जीटी रोड लाइव खबरी
खूंटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव में निर्माणाधीन कस्तूरबा आवासीय विद्यालय परिसर में खड़ी एक जेसीबी मशीन शुक्रवार देर रात आग की चपेट में आकर जल गई. घटना की जानकारी जेसीबी ऑपरेटर को शनिवार सुबह करीब 7 बजे मिली, जिसके बाद मालिक और थाना को सूचित किया गया. सूचना पाकर रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.
जेसीबी मालिक, हजारीबाग निवासी कुद्दुस अंसारी ने बताया कि शुक्रवार रात उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था, जिसमें धमकी दी गई कि “मेरे एरिया में तुम कैसे जेसीबी चलाओगे, यहां मेरा जेसीबी ही काम करेगा.”
उन्होंने आशंका जताई कि उसी के बाद रात में किसी ने जेसीबी में आग लगा दी. घटना स्थल से दो जली हुई बोतलें भी बरामद हुईं. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना भी सामने आ रही है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.