जीटी रोड लाइव खबरी
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर, चर्चित यूट्यूबर व जनसुराज नेता मनीष कश्यप, प्रवक्ता विवेक, बिहार प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती समेत 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने यह कार्रवाई बिहार विधानसभा के घेराव और प्रदर्शन के दौरान हुई झड़प और निषेधाज्ञा उल्लंघन के मामलों को लेकर की है. पुलिस के साथ हाथापाई और निषेधाज्ञा के उल्लंघन के मामलों में धारा 191(2), 190, 132, 223 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.
दरअसल बुधवार 23 जुलाई को जन सुराज पार्टी ने विधानसभा घेराव का एलान किया था. विधानसभा घेराव के दौरान हुए प्रदर्शन में पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें जन सुराज पार्टी का एक युवा कार्यकर्ता घायल हो गया था.
यह टकराव तब हुआ जब विधानसभा की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे जन सुराज कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर रोकने का प्रयास किया, जिसके कारण पहले हाथापाई हुई और फिर प्रदर्शन स्थल पर लाठीचार्ज करने की तस्वीर सामने आई.
बताया जा रहा है कि जन सुराज पार्टी ने 3 मांगों को लेकर विधानसभा घेराव का पूर्व में ऐलान किया था. इसके तहत ही सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता बेली रोड स्थित शेखपुरा हाउस से प्रशांत किशोर के नेतृत्व में एयरपोर्ट रोड होते हुए पटेल गोलंबर तक पहुंचे, जहां विधानसभा की ओर बढ़ने को लेकर पुलिस के साथ प्रशांत किशोर व उनके समर्थकों की झड़प हुई. इस दौरान पुलिस ने सड़क पर धरने पर बैठे प्रशांत किशोर व उनके समर्थकों को हटाने की कोशिश की, लेकिन जन सुराज कार्यकर्ताओं के उग्र होने पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया.
लाठीचार्ज पर भड़के प्रशांत किशोर
पार्टी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज को लेकर प्रशांत किशोर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर भड़क उठे. उन्होंने अधिकारियों को चैलेंज करते हुए कहा कि आपने बच्चों पर लाठीचार्ज क्यों किया? नीतीश कुमार से परमिशन लेकर आइए और मुझपर लाठीचार्ज करिए. हिम्मत है तो ऐसा करिए, फिर देखिए, कल से बिहार भर में सरकार का निकलना मुश्किल कर देंगे. प्रशांत किशोर की नाराजगी के बाद तत्काल जनसुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव से मिलने पहुंचा और उन्हें 3 मांगों से संबंधित पार्टी का ज्ञापन सौंपा.
1. साल 2023 की जातीय जनगणना में चिह्नित 94 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख रुपये की सहायता कब मिलेगी?
2. 50 लाख भूमिहीन दलित और अतिपिछड़ा परिवारों को 3 डिसमिल जमीन देने के वादे का क्या हुआ?
3. भूमि सर्वे के नाम पर वंशावली, रसीद और दाखिल-खारिज में हो रही लूट कब रुकेगी?
मुख्य सचिव से तीनों मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया. मुख्य सचिव से मिलने गए जन सुराज के 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती के अलावा एनपी मंडल, किशोर कुमार, अरविंद सिंह, ललन यादव और जितेंद्र मिश्रा शामिल रहे.